दुमका, दिसम्बर 6 -- दुमका। समाहरणालय सभागार में धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी सीजन के लिए धान अधिप्राप्ति की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से पैक्सों के चयन की प्रक्रिया और राईस मिलों के संबद्धन पर विचार-विमर्श किया गया, ताकि अधिप्राप्ति कार्य समयबद्ध और सुचारु रूप से संचालित किया जा सके। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे अधिक संख्या में किसान अपना धान सरकारी मूल्य पर बेचकर लाभान्वित हो सकें। उन्होंने धान अधिप्राप्ति को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया, ताकि किसानों तक योजनाओं और प्रक्रियाओं की पूरी जानकारी समय पर पहुंच सके। उपायुक्त ने गोदामों की स्थिति पर विशेष ध्...