बिजनौर, जून 16 -- चांदपुर में भाकियू लोक शक्ति की मासिक बैठक के बाद किसानों की 12 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। सोमवार को भाकियू लोक शक्ति की तहसील प्रांगण में तहसील अध्यक्ष महेंद्र सिंह की अध्यक्षता व मनोज कुमार के संचालन में बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि चांदपुर से बास्टा मार्ग निर्माण जल्द शुरू कराया जाए, क्षेत्र में आवारा पशुओं से किसान परेशान है जल्द छुटा पशुओं को पकडवाए जाए। किसानों का गन्ना भुगतान तुरंत कराया जाए, खाद उपलब्ध कराया जाए, 60 वर्ष से ऊपर के किसानों का 10 हजार मासिक पेंशन दी जाए, बबनपुरा में किसान के मकान के घेर ऊपर जबरन एचटी लाइन निकाल दी है उसे तुरंत हटाया जाए, भीषण गर्मी में बिजली कटौती बंद की जाए ताकि किसान सिंचाई समय पर कर सके। इस मौके पर यो...