मैनपुरी, अक्टूबर 1 -- भाकियू कार्यकर्ताओं ने बुधवार को घिरोर के नगला फत्ते में विशाल महापंचायत का आयोजन हुआ। इसमें संगठन का विस्तार किया गया, किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा कि संगठन किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही इन समस्याओं को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि यूनियन हमेशा उनके हित में आवाज उठाती रहेगी। इस महापंचायत का आयोजन विधानसभा सचिव राहुल कुमार के नेतृत्व में किया गया व इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान आराम सिंह ने की। पंचायत में उपस्थित किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं जिनमें फसल के उचित मूल्य, सिंचाई की दिक्कतें और बिजली की समस्या प्रमुख रूप से शामिल रहीं। जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि भाकियू लोकशक्ति किसानों की...