पूर्णिया, मई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ० प्रेम कुमार ने कहा कि किसान अन्नदाता होते हैं। सरकार उनकी हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर है। दि पूर्णियाँ डिस्ट्रीक्ट सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि० की ओर से जमा-वृद्धि योजना के तहत खाता खोलो अभियान एवं केसीसी ऋण वितरण शिविर के दौरान वह जमसूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने किसानों से भी सहकारिता विभाग के माध्यम से संचालित सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की तथा सभी पदाधिकारियों को ऋण के लिए अधिक से अधिक प्राप्त आवेदनों को स्वीकृति देते हुए ऋण उपलब्ध कराने का निदेश दिया। मंत्री डॉ० प्रेम कुमार की अध्यक्षता में आर्ट गैलरी-सह-प्रेक्षागृह में खाता खोलो अभियान एवं केसीसी ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, पूर्णिया ...