बक्सर, जुलाई 29 -- सम्मेलन किसानों के साथ किए जा रहे भेदभाव को भी उजागर किया गया राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन में सरकार पर बरसे नेता फोटो संख्या-23, कैप्सन- मंगलवार को नगर भवन में राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन में शामिल नेता व कार्यकर्ता। बक्सर, निज संवाददाता। शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में मंगलवार को राजद किसान प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन हुआ। अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बबलू यादव और संचालन परशुराम शर्मा ने किया। उद्धाटन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.गोपाल कृष्ण उर्फ चन्दन यादव ने किया। सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राज्य व केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर जमकर प्रहार किया। किसानों के साथ किए जा रहे भेदभाव को भी उजागर किया गया। कहा कि समय पर किसा...