गंगापार, अगस्त 6 -- यमुनापार के कौंधियारा क्षेत्र अंतर्गत बड़गोहना खुर्द गांव में लगातार बढ़ते जल स्तर ने किसानों की कमर तोड़ दी है। सैकड़ों बीघा में फैली धान की फसल जलमग्न होकर पूरी तरह नष्ट हो गई है, जिससे क्षेत्र के किसानों के सामने आजीविका का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण हर साल बरसात के मौसम में यही स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। पीड़ित किसानों राम सूचित भारतीय, राम बाबू, श्याम बाबू, पप्पू, गुलाब चन्द्र, भगवत और ननकऊ सहित सैकड़ों किसानों ने ग्राम प्रधान शैलेन्द्र तिवारी को अपनी व्यथा सुनाई। किसानों ने बताया कि फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई, इलाज और घरेलू खर्च चलाना बेहद कठिन हो गया है। ग्राम प्रधान शैले...