शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- बंडा, संवाददाता। भाकियू (चढूनी) गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि संगठन में वही व्यक्ति जिम्मेदारी संभाले, जिसके मन में किसानों की सच्ची सेवा का जज्बा हो। सोमवार को पूरनपुर रोड स्थित गुरुद्वारे में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि योगी सरकार में भी किसानों से लूट कम नहीं हुई है। शाहजहांपुर में धान खरीद घोटाला इसका बड़ा उदाहरण है, जहां सरकारी दर 2379 रुपये प्रति कुंतल के बजाय आढ़तियों ने 1400 से 1500 रुपये में खरीद की। गन्ने में भी रिकवरी घटाकर मिल मालिक किसानों का शोषण कर रहे हैं। चढूनी ने कहा कि जब तक किसान खुद नहीं जागेंगे, तब तक शोषण बंद नहीं होगा। उन्होंने प्रशासन से जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि जल्द समाधान न हुआ तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरे दस्तावेज सौंपे ...