रुडकी, नवम्बर 20 -- नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नसीम ने बताया कि किसानों को हो रही लगातार समस्याओं को देखते हुए शिकारपुर रोड पर किसान सहकारी समिति के नए भवन के निर्माण का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास कर दिया गया है। प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है और जल्द ही भवन निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। वर्तमान में लंढौरा स्थित किसान सहकारी समिति तंग रास्तों और पुराने भवन के कारण किसानों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है। समिति तक पहुँचने वाले रास्ते संकरे हैं, जिससे खाद की गाड़ियाँ ले जाना मुश्किल होता है। किसानों को अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, भवन के दरवाजे नीचे होने के कारण कई बार किसान और स्टाफ चोटिल भी हो चुके हैं। डॉ. नसीम ने कहा कि शिकारपुर रोड पर पर्याप्त मात्रा में सरकार...