कोडरमा, दिसम्बर 2 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। किसानों को अपने सब्जियों व फलों को सुरक्षित रखने के उपयुक्त स्थान न होने के कारण होने वाले नुकसान को देखते हुए जिला सहकारिता विभाग के द्वारा चंदवारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में बना आधुनिक कोल्ड चैंबर करीब तीन सालों से बेकार पड़ा है। उपयोग न होने के कारण रखे-रखे इसके कुलिंग सिस्टम व जेनरेटर भी खराब हो रहे हैं। कोल्ड चैंबर के चारों ओर जंगल-झाड़ियां ने अपना स्थान बना लिया है। बता दें कि 32 लाख की लागत से कृषि विभाग के पहल पर सामुदायिक सुविधा सेंटर के तहत आधुनिक कोल्ड चैंबर(शील गृह) का निर्माण कराया गया है। संवेदक द्वारा इसे तैयार कर करीब तीन साल पहले हीं विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है, मगर अब तक इसका उपयोग किसानों के लिए नहीं लाया जाना, कहीं न कहीं सरकारी राशि का दुरुपयोग हीं नजर आती है। बता दें उक...