रांची, दिसम्बर 4 -- खूंटी, संवाददाता। खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत जिले में धान अधिप्राप्ति कार्य को सुचारू और पारदर्शी तरीके से संचालित करने हेतु गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और अधिप्राप्ति से संबंधित सभी पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की। जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीम उरांव ने जिले में कुल 15 लैंपस केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि किसानों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए प्रस्तावित केंद्रों के अतिरिक्त आवश्यकता अनुसार अन्य क्षेत्रों में भी लैंपस केंद्र खोले जाएं, ताकि किसी किसान को धान बेचने में कठिनाई न हो। बैठक में इस वर्ष अधि...