छपरा, मार्च 1 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के तहबाजारी स्थित राधेकृष्ण मंदिर में शुक्रवार को सारण जिला किसान सभा का जिला स्तरीय सम्मेलन भाकपा नेता नागेंद्र राय की अध्यक्षता में हुई। पर्यवेक्षक सुरेंद्र सौरभ ने कहा कि किसानों की आर्थिक सुरक्षा के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बने ताकि उससे कम कीमत पर किसानों से अनाज खरीदने वाले व्यवसायी व खरीदारों पर कार्रवाई हो। बिना एमएसपी कानून के किसानों के हितों की सुरक्षा नहीं हो सकती। किसानों को उचित समर्थन मूल्य मिले, इसके लिए राज्य स्तर पर आंदोलन की जरूरत है। इस आंदोलन की तैयारी के लिए बिहार के प्रत्येक जिले में किसान सभा द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि किसानों की सुरक्षा के लिए मजबूत आंदोलन की तैयारी की जा रही है। इसके लिए संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। सम्मेलन ...