खगडि़या, मार्च 8 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि युवा कांग्रेस, प्रखंड कांग्रेस कमेटी और एनएसयूआई ने प्रथम चरण के चौथे दिन शुक्रवार को जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा निकाला गया। इस यात्रा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव सहित कांग्रेस की वरिष्ठ कांग्रेसजन हाथों में संविधान की प्रति को लेकर गोगरी प्रखंड के पीपरपांती गांव से कोयला, बसुआ, शिशबन्नी, पौरा, फुलवरिया, कन्हौली, बलतारा व सोनबरसा होते हुए सरैया में अपने प्रथम चरण के इस यात्रा को समाप्त किया। इस दौरान श्री यादव ने कहा कि लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस की सरकार संविधान की मूल भावना को कमजोर कर रही है। बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गोगरी के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया, युव...