मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल समिति की सामान्य निकाय की वार्षिक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मिल समिति से जुड़े किसान व डेलिगेट सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डीएम उमेश मिश्रा ने कहा किसानों की सहमति से ही गन्ना दूसरे मिलो को डायवर्ट किया जाये। गन्ने की निरोगी फसलों की जानकारी के लिए किसान और कर्मचारियों की समिति बनाकर हर माह रिपोर्ट दे। गन्नें में अगर रोग होगा तो किसानों की मेहनत बेकार हो जायेगी। सभा में डायरेक्टर मनोज राठी ने कहा कि किसानों को न्यूनतम दर पर दवाई मिल उपलब्ध कराए। गांव कादीपुर के सोरण सिंह ने मिल मार्ग के दोनों और एक किलोमीटर तक रोशनी की व्यवस्था कराएं जाने की मांग रखी। सभा में ब्लाक प्रमुख अनिल राठी, डारेक्टर संसार सिंह, यशवीर डारेक्टर, विनोद अथाई, मनोज रहमतपुर,टीटु रहमतपुर ने 15 अक्तूबर से ...