रुडकी, दिसम्बर 22 -- भगवानपुर। भारतीय समाजसेवी यूनियन ने सोमवार को तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर किसान सम्मान निधि 12 हजार रुपये सालाना किए जाने की मांग की। भारतीय समाज सेवी यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालचंद के नेतृत्व में राजवीर, किरण, सोनू, सुधा, सोनिया, पिंकी, सुमन, संगीता, रबी, अनारकली, मोनी, अनीता समेत 20 से अधिक लोगों ने तहसीलदार के माध्यम से को ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि 12000 रुपये सालाना किये जाने की मांग की। इसमें यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि अगर यह मांग पूरी नहीं होती तो व यूनियन के माध्यम से आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...