जौनपुर, सितम्बर 29 -- जौनपुर, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के तहत सहकारी संगोष्ठी एम-पैक्स सदस्यता महाभियान रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव और अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। राज्यमंत्री ने कहा कि जब तक किसान आत्मनिर्भर और समृद्ध नहीं होंगे, विकसित राष्ट्र का सपना अधूरा रहेगा। सहकारिता विभाग किसानों को बीज, खाद, ऋण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। शासन बंद पड़ी समितियों को सक्रिय कर रहा है और ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव जैसी नई पहलें की जा रही हैं। सहकारिता क्षेत्र में बड़े बदलाव के लिए सरकार हर संभव सहयोग को तैयार है। डीएम ने कहा कि सहकारिता विभाग किसानों की समस्याओं के समाधान के साथ उनकी खुशहा...