भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर में सोमवार को 'जीआई उत्पादों की डिजिटल ब्रांडिंग विषय पर आयोजित सेमिनार का समापन हो गया। इस मौके पर निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आरके सोहाने ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जीआई जिस तरह किसानों की समृद्धि के लिए जरूरी है। उसी तरह इसकी ब्रांडिंग पर विशेष जोर देने की जरूरत है। तभी इसके उपयोग के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी लोगों तक पहुंचेगी। यह आयोजन बामेती पटना के सहयोग से आयोजित था। उन्होंने प्रतिभागियों के बीच जीआई ब्रांडिग पर स्लोगन प्रतियोगिता कराई। इसमें विभिन्न जिलों से आए एक्सपर्ट सहित किसानों ने अपने-अपने जीआई उत्पादों पर स्लोगन तैयार किया। उन्होंने स्लोगन को अतिथियों के समक्ष रखा। उन स्लोगन को बेहतर तरीके से बीएयू के मीडिया सेंटर की ट...