बलिया, जुलाई 23 -- बलिया, संवाददाता। बिजली कटौती, नहरों में पानी नहीं आने, समितियों पर खाद की कमी समेत किसानों तथा आमजन की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को कांग्रेस ने जिला मुख्यालय और तहसीलों पर प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी ने किसानों की समस्या समाधान के लिए डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इसके बाद हुई सभा में ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को नहर में पानी उपलब्ध कराने में विफल रही है और बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है। किसानों की फसल सिंचाई के अभाव में सुखने के कगार पर पहुंच गई है। उषा सिंह ने कहा कि किसी भी समिति पर खाद नहीं है और उर्वरक गोरखपुर के माध्यम से नेपाल भेजा जा रहा है। पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ संतोष चौबे ने कहा कि अगर अभिलंब किसने की बातों पर ध्य...