रांची, दिसम्बर 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा गुमला के भरनो में बुधवार को किसान दिवस मनाया गया। बीएयू के कृषि प्रसार शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ बीके झा ने कहा कि एफपीओ किसानों की समस्याओं का समाधान करने का सशक्त माध्यम है। इससे जुड़ने वाले किसानों की संख्या सतत बढ़ रही है। इस वर्ष किसान दिवस का थीम औभारतीय कृषि के वैश्वीकरण में एफपीओ की भूमिका' रखा गया है। स्पाइसेज बोर्ड के सलाहकार रवीन्द्र सिंह सेंगर बोले, झारखंड मसाला फसलों के लिए काफी उपयुक्त है। मसाला बोर्ड ने सरसों को भी मसाला की श्रेणी में रखा है। यहां के किसान अदरक, लहसुन आदि की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। मसाला का पचासी प्रतिशत देश में ही खपत है तथा 15% का निर्यात होता है। पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेश कुमार ने कहा की खेत...