हापुड़, दिसम्बर 25 -- किसानों की समस्या पर भाकियू युवा ने तहसीलदार के साथ की बैठक - दस दिन के अंदर किसानों की समस्या का समाधान कराने का तहसीलदार ने दिया आश्वासन फोटो संख्या- 39 हापुड़, संवाददाता। जिले की सदर तहसील में लेखपालों द्वारा किसानों के साथ हो रहे शोषण को रोकने के लिए भाकियू(युवा) ने बुधवार को तहसील सभागर में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के साथ बैठक की। इसमें संपूर्ण दस्तावेजों की जांच कर दस दिनों के भीतर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। पउप्र युवा के प्रभारी एकलव्य सिंह सहारा ने कहा कि हापुड़ तहसील में किसानों के साथ शोषण हो रहा है। किसानों को लेखपाल व पटवारियों द्वारा लगातार चक्कर लगवाए जा रहे है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसानों की सुनवाई नहीं होती है तो तहसील पर ताला मारकर बंद करने का क...