बेगुसराय, जुलाई 25 -- बलिया, एक संवाददाता। प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को बीडीओ सन्नी कुमार के कार्यालय परिसर में प्रमुख ममता देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा कि बलिया प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर हिस्से में बाढ़ और जलजमाव के कारण खरीफ की खेती न के बराबर होती है। इस क्षेत्र में रबी सीजन की ही खेती होती है जिस समय किसानों को खाद की आवश्यकता होती है। लेकिन, दुकानदार वाजिब दर पर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराते हैं। किसान को मजबूर होकर महंगी दर पर खाद लेनी पड़ती है। इसलिए निर्धारित कीमत से अधिक दर पर खाद बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाए। उपप्रमुख सच्चिदानंद पासवान ने कहा कि दुकानदार खाद के साथ नैनो यूरिया जींक लेने को मजबूर करते हैं और नहीं लेने पर किसान को खाद नह...