हापुड़, मई 30 -- भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का अनुरोध किया। ज्ञापन में गन्ना किसानों का भुगतान जल्द से जल्द दिलाने की मांग की गई, ताकि किसान बच्चों के स्कूली की फीस और बिजली का बिल जमा करा सकें और अन्य कार्यों को भी निपटा सकें। भुगतान न होने के कारण किसान आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। बिजली निगम की टीमें छापे के नाम पर किसानों का शोषण कर रही है और अवैध वसूली न देने पर फर्जी मुकदमें दर्ज कराए जा रहे हैं। बिजली निगम में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अवैध खनन, प्रतिबंध पेड़ों का कटान, ओवरलोडिंग, डग्गामार वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाए। उन्होंने बताया कि आवारा पशु...