रुडकी, सितम्बर 10 -- उत्तराखंड किसान मोर्चा ने बुधवार को किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात की। किसान नेताओं ने किसानों की समस्याओं का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस मौके पर डीएम ने किसानों की समस्याएं हल करवाने का सकारात्मक आश्वासन दिया। उधर, इकबालपुर चीनी मिल से बकाया भुगतान दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहे उकिमो का धरना बुधवार को भी जारी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...