मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- औराई। प्रखंड क्षेत्र के किसानों की समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता दीनबंधु क्रांतिकारी ने डीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि खेतों में जलजमाव के कारण रबी की बोआई करने में किसानों को परेशानी हो रही है। उचित दर पर खाद नहीं मिल रही है। किसान कर्ज लेकर खेती कर रहे हैं। सामूहिक पैसा इकट्ठा कर किसान बोरिंग लगाकर खेत से पानी निकाल रहे हैं। उन्होंने औराई एवं कटरा को आपदाग्रस्त प्रखंड घोषित कर किसानों को कृषि इनपुट का लाभ देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...