गौरीगंज, जुलाई 22 -- अमेठी, संवाददाता। किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को जिले की सभी तहसीलों में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। एसडीएम को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की। अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कस्बे में स्थित कार्यालय से निकलकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अम्बेडकर चौराहा, रामलीला मैदान, ददन सदन चौराहा होते हुए कांग्रेसी तहसील परिसर पहुंचे। वहां लोगों को संबोधित करते हुए जिला सचिव डाक्टर देवमणि तिवारी ने कहा कि किसान पानी, बिजली, यूरिया की कमी से परेशान हैं। बिजली मुक्त में देने का वादा डबल इंजन की सरकार किया था। लेकिन वादे पूरे नहीं हुए। किसानों को मुफ्त बिजली नहीं मिल पा रही है। ब्लॉक अध्यक्ष महावीर, बृजेश कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार, राजकुमार सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौ...