बगहा, फरवरी 15 -- मैनाटाड़। प्रखंड के पिड़ारी में विधायक वीरेंद्र गुप्ता की मौजूदगी में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता विजय गुप्ता ने की। मौके पर विधायक ने सरकार पर किसानों की हकमारी करने का आरोप लगाया। कहा कि सरकार लगातार कह रही है कि दाखिल खारिज और परिमार्जन का शिविर लगाया जायेगा । लेकिन ऐसा कहीं कुछ नहीं है। उन्होंने शिविर लगाकर दाखिल खारिज और परिमार्जन करने की मांग की। जिस पर गंभीरता से विचार करते विधायक ने अधिकारियों से भी बात की। बैठक में आगामी 17 फरवरी को किसानों की समस्या को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन की सफलता को ले विशेष चर्चा की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...