आरा, दिसम्बर 15 -- पीरो। आफत की बारिश के दौरान धान के नुकसान समेत किसानों की समस्याओं को लेकर पीरो प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया है। अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड सचिव दुदुन सिंह ने बताया कि प्रखंड की 22 पंचायतों से सैकड़ों किसान धरना में शामिल होंगे। दर्जनों समस्याओं को लेकर बीडीओ और एसडीओ को ज्ञापन सौंपा जायेगा। पंचायत कमेटियों को भी किसानों के साथ पीरो पहुंचने की जानकारी दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...