रांची, सितम्बर 19 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के किसानों को हो रही समस्याओं के समाधान को लेकर झारखंड किसान महासभा राज्यव्यापी आंदोलन की तैयारी में है। महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष राजू कुमार महतो ने कहा कि राज्यभर के किसान परेशान हैं और सरकार की योजनाएं कागजों से बाहर नहीं निकल रही हैं। किसानों को यूरिया के लिए दोगुना-तीनगुना मूल्य चुकाना पड़ रहा है, लेकिन सरकार की ओर से कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है। इन्हीं परेशानियों का हल निकालने के लिए 22 सितंबर को प्रेस क्लब रांची में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में आंदोलन की विस्तृत रूप रेखा तय की जाएगी। पूरे राज्य में किसान बचाओ यात्रा महतो ने बताया कि किसान कई चुनौतियों से जूझ रहे हैं। यूरिया की कालाबाजारी के साथ-साथ धान की खरीद में धांधली का सामना करना पड़ रहा...