मऊ, जुलाई 23 -- मधुबन। जनपद में सूखे जैसी बन रही स्थिति और किसानों को बिजली, पानी, खाद, सड़क आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर मंगलवार को दुबारी मोड़ से कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारा लगाते हुए पदयात्रा निकाली। इस दौरान कांग्रेसजनों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते शहीदों की वीरता को नमन किया। किसानों के समर्थन में तहसील मुख्यालय पहुंचकर उग्र प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम सम्बोधित छह सूत्री मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडेय और समाजसेवी हरिश्चन्द्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली। कांग्रेस का पदयात्रा दुबारी मोड़ से मधुबन कस्बा होते हुए तहस...