मऊ, अगस्त 6 -- मऊ। जनपद के किसानों की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं देने से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में कलक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन राजमार्ग एवं जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार को सौंपा। चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो हिंदू जागरण समिति आर-पार का संघर्ष करेगी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा किसान हमारे देश की अमूल्य धरोहर हैं। किसानों की उपेक्षा हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसानों के सम्मान के लिए कोई भी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा...