गोंडा, जून 18 -- गोंडा, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से किसान प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं रखी। किसानों ने बताया कि कई क्षेत्रों में आवारा पशुओं के कारणों से फसलों का काम नहीं कर रहे हैं। जिससे फसलों को बचाने में बाधा आ रही है। इस पर डीएम ने पशु चिकित्सा अधिकारी को तत्काल सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। डीएम ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से सिंचाई, खाद-बीज की उपलब्धता, बिजली आपूर्ति, फसल बीमा, नलकूपों की मरम्मत, और समर्थन मूल्य पर खरीद जैसी समस्याएं उठाई गईं। इसके अलावा, किसानो...