हापुड़, जून 3 -- भाकियू भानु कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर मासिक पंचायत की। जिसके बाद किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग उठाई। संगठन के जिलाध्यक्ष कौशिन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान चीनी मिल द्वारा नहीं किया जा रहा है, जिससे किसानों को अपने खर्चे चलाने के लिए ब्याज पर कर्जा लेना पड़ रहा है। चीनी मिल का अगले चार माह बाद नया पैराई सत्र शुरू हो जाएगा, लेकिन पिछला भुगतान नहीं हो पा रहा है, परेशान संगठन जल्द ही चीनी मिल का घेराव करेगा। इसके अलावा रिफ्यूजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, आसपास में जलभराव होने के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है...