श्रावस्ती, मई 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों की समस्याएं सुनी गई और संबंधित को समाधान का निर्देश दिया गया। साथ ही किसानों को खेती के गुर सिखाए गए। मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की जो भी समस्या या शिकायत हो उसे प्राथमिकता से निस्तारित किया जाय। जिससे उन्हें बार-बार सरकारी कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सीडीओ ने किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन व मत्स्य पालन के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही खरीफ वर्ष 2025-26 की शुरूआत को सफल बनाने के लिए किसानों को समय से खाद, बीज व कीटनाशक उपलब्ध कराने की व्यवस्था पर चर्चा की गई। मक्के की खे...