हापुड़, अक्टूबर 24 -- डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसानों ने शुगर मिलों द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान कराने, आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाने, किसानों के गलत बिजली बिलों, नहर व रजवाहों की सफाई आदि के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया। इसपर डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को किसानों की समस्या को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। किसान दिवस में सबसे पहले उप कृषि निदेशक योगेन्द्र कुमार ने गत सितंबर माह की प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की आख्या को किसानों को पढ़कर सुनाया गया। किसानों को सरकार द्वारा संचलित योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके बाद किसानों ने अपनी समस्या को डीएम समेत अन्य अधिकारियों के समक्ष ...