हापुड़, जून 23 -- जिले में सहकारी समितियों पर यूरिया की कमी और बिजली संकट को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को जिला मुख्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर डीएम से मुलाकात की। डीएम के आश्वासन पर किसान वापस लौटे। उन्होंने कहा कि अगर किसानों की समस्या का समाधान नहीं होता है तो अनिश्चतकालीन धरना देने को विवश होना पड़ेगा। आज कुशपाल आर्य और एकलव्य सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसान जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं सुना जा रहा था, बिजली विभाग के आतंक से किसान परेशान है, उनका उत्पीड़न किया जा रहा है जो अब बंद होना चाहिए। कुशलपाल आर्य ने कहा कि किसानों को यूरिया के नाम पर कोई अन्य सामग्री जबरन न दी जाए। समितियों पर यूरिया का संकट है। मंडल सचिव रामपाल सिंह ने कहा गन्ना सोसाइट...