रामपुर, मई 2 -- किसानों से जुड़े लंबित मुद्दों पर संगठन मुखर होने लगे हैं। गुरुवार को शाहबाद में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से लेकर तहसील तक किसानों की गरज सुनाई दी। अधिकारियों ने आश्वासन देकर किसानाें को शांत किया। इस दौरान खूब नारेबाजी हुई। नगर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाकियू भानू गुट की मासिक पंचायत हुई। इसमें प्रशासनिक स्तर पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया गया। कहा, गर्मी आ गईं नगर से लेकर गांव तक हैंडपंप दूषित पानी उगल रहे हैं। तुरखेड़ा गांव में शहीद की प्रतिमा का निर्माण शासन से मंजूरी के बाद भी नहीं कराया गया है। गरीब किसानों के राशन कार्ड अचानक काट दिए गए। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आकिल खां, बाबा सुरेंद्र सिंह, झंडू सिंह, आदिल खान, राम चरण सिंह, कृपाल सिंह, गुलाम रसूल आदि रहे। तहसील में भाकियू टिकैत के युवा जिला अध्यक्ष रंजीत स...