कन्नौज, नवम्बर 29 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भाकियू (किसान) के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला के निर्देश पर संगठन पदाधिकारियों ने किसानों की गंभीर समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कृषि उपज के लिए यूरिया की कमी, तय दाम से अधिक वसूली तथा नकली दवा व बीज की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए, नहीं तो किसानों की समस्याओं को लेकर संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। क्षेत्र में किसानों की फसलें खराब हो रही हैं, क्योंकि खाद की आपूर्ति अपर्याप्त है। तय मूल्य से अधिक भुगतान के बावजूद यूरिया नहीं मिल पा रहा। नकली दवाएं व बीज बेंचकर किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश प्रवक्ता डॉ.रजनीश दुबे व जिला महासचिव आनंद तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यह ज्ञापन उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी को सौंपा। इस दौरान ...