चित्रकूट, जुलाई 16 -- चित्रकूट, संवाददाता। भाकियू ने सदर तहसील कर्वी, राजापुर और मऊ में किसान पंचायत का आयोजन कर समस्याओं का निराकरण न होने पर नाराजगी जाहिर की। आरोप लगाया कि किसानों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन गंभीरता नहीं बरत रहा है। दो माह से मांग करने के बाद भी सहकारी समितियों में खाद का अभाव बना है। सदर तहसील कर्वी में एसडीएम पूजा साहू, मऊ में एसडीएम सौरभ यादव को भाकियू पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पंचायत के बाद ज्ञापन सौंपे। जिला उपाध्यक्ष नीलकंठ द्विवेदी ने कहा कि तहसीलों में किसानों की समस्याओं पर जिला प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है। दो माह से लगातार मांग करने के बावजूद सहकारी समितियों में किसानों को खाद नहीं उपलब्ध हो पा रही है। समितियों के सचिवों डीएपी के साथ नैनो खाद की बोतल किसानों को जबरन थमा रहे है। सीडीओ के साथ हुई बै...