पलामू, फरवरी 21 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। पलामू दौरे पर आई झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को किसानों के हित में 14 सूत्री मांग सौंपकर निदान कराने का आग्रह किया गया है। हैदरनगर प्रखंड के परता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गुप्तेश्वर पांडेय ने मांग पत्र में उल्लेख किया कि प्रखंड के किसानों की स्थिति काफी दयनीय है। इसके समाधान कराने की अत्यंत जरुरत है। उनकी मांगों में कृषि ऋण माफी योजना में राशन कार्ड की वैधता समाप्त करने, किसान भवनों को अतिक्रमण मुक्त कराने, सभी एटीक सेंटर की मरम्मति के साथ मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने सहित इस सेंटर को माप तौल मशीन देने का आग्रह किया है। साथ ही सभी एटीक सेंटर में मृदा जांच की व्यवस्था कराने, फसलों की बुआई से एक माह पूर्व बीज उपलब्ध कराने, कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराने पूर्ववत बीएफएसी अध्यक्षों को वित्त...