पीलीभीत, जुलाई 4 -- बीसलपुर, संवाददाता। किसान मजदूर संगठन कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग की। बीसलपुर में किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने सरकारी स्कूलों को बंद करने, बरखेड़ा हिंदुस्थान शुगर मिल द्वारा किसानों का 140 करोड़ रुपया बकाया भुगतान न किए जाने, प्रशासन द्वारा सीज चीनी की अभी तक नीलामी न करने के विरोध में तहसील कार्यालय नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार आशुतोष गुप्ता को देकर समस्याओं का निराकरण की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में प्रेम सागर पटेल, गुल्लू पहलवान, रामचंद्र लाल, जमुना प्रसाद, अंग्रेज सिंह, गुरमीत सिंह, महेंद्रपाल, नन्हेंलाल, सचिन, जालिम, लालाराम, रा...