अयोध्या, नवम्बर 6 -- कुमारगंज,संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि महाविद्यालय के नेतृत्व में स्नातक कृषि चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव एवं कृषि औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ डीके सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन कोऑर्डिनेटर डॉ रमेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के स्नातक कृषि चतुर्थ वर्ष के कुल 64 छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के आठ गांवों जैसे गोसाई का पुरवा, बनवा, पिंगला, चुरावन का पुरवा, विरौली झाम, अकमा, मितौरा और शिवनाथपुर में 56 दिनों तक प्रवास किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने किसानों के बीच रहकर उनकी समस्याओं, खेती में आने वाल...