रुडकी, नवम्बर 26 -- किसान सेवा सहकारी समिति नारसन में बुधवार को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित सभापति परितोष धारीवाल ने कहा कि समिति से जुड़े सदस्यों की समस्याओं को हल करने के लिए अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। समिति द्वारा जो सुविधा किसानों को दी जाती हैं वह किसानों को समय पर दिलाई जाएगी। इसके अलावा समिति में खाद बीज आदि का संकट ना बन पाए इसके पूरे प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर पहुंचे गन्ना राज्यमंत्री श्यामवीर सिंह ने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि समिति की नई कमेटी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगी। इस मौके पर अजीत सिंह, शोभाराम प्रजापति, मोनू कुमार, ऋषिपाल बालियान, राजीव राठौर, नागेंद्र सिंह, योगेश कुमार, राजीव राणा, इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...