मेरठ, सितम्बर 24 -- किसानों की समस्याओं को लेकर सपाइयों ने मंगलवार को कमिश्नरी पार्क में गन्ना और डीएपी के प्रतीकात्मक बोरों के साथ सभा की। सभा के बाद प्रदर्शन के लिए कलक्ट्रेट की ओर चले तो कमिश्नरी चौराहे पर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान सीओ सिविल लाइन और सपाइयों में नोकझोंक हो गई। सपाइयों ने कह दिया कि वह जेल जाने को तैयार हैं। नोकझोंक के बाद सपाई नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता जुटे। किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ नेता गायब रहे। कमिश्नरी पार्क में धरने पर पार्टी नेताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर आक्रोश जताया। यहां से सपाई कलक्ट्रेट रवाना हुए। कमिश्नरी चौराहे पर धर...