इटावा औरैया, अगस्त 27 -- इटावा, संवाददाता। किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह ने कहा है कि सरकार की गलत नीतियों से किसान परेशान है और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए कोई उपाय नहीं किया जा रहा है। किसान सभा किसान की समस्याओं को उठेगी और इन समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को लगातार ठगा जा रहा है उन्हें खाद की किल्लत और बिजली की कटौती जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । कहीं सुनवाई नहीं हो रही है ।उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार जोरदार तरीके से चल रहा है और सत्ताधारी पार्टी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर रही है । किसान सभा के जिला मंत्री संतोष शाक्य ने किसान सभा की बैठक में बताया कि 5 अक्टूबर को किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसी दौरान 5 अक्टूबर को ऊनबा संतोषपुर में किसान सभा का जिला सम्मेलन होगा। इस ...