विकासनगर, सितम्बर 9 -- किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ मुखर हो गया है। अतिवृष्टि से हुए नुकसान समेत बिजली, पानी के बिल में रियायत देने की मांग को लेकर संगठन ने मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इसके बाद किसानों ने क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को किसानों का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान संघ के ब्लॉक मंत्री राजेंद्र सिंह धीमान ने कहा कि किसान सम्मान निधि का भुगतान किए जाने की ऑफलाइन व्यवस्था को भी जारी रखना जरूरी है। कई किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी नहीं होती है, जिससे वे किसान सम्मान निधि से वंचित रह जाते हैं। किसानों को न्यूनतम दर पर बिजली आपूर्ति होनी चाहिए। इसमें ढाई सौ यूनिट तक रियायत मिलनी चाहिए। इससे उन पर आर्थिक भार कम होगा। अतिवृष्टि के कारण हुए फसलों के नुकसान की क्...