अमरोहा, सितम्बर 24 -- अमरोहा। भाकियू हलधर के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट पर डीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें नौगावां सादात तहसील के गांव कांकरखेड़ा जर्जर लाइनों को बदलने, देहरी खुर्रम में किसान की जमीन को फर्द में दर्ज कराने, और करौंदी गांव के संपर्क मार्ग को ठीक कराने की मांग की गई है। इसके अलावा तहसील के गांव उमरी जानिब गर्व में श्मशान के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराकर खुलवाने की मांग की है। ज्ञापन में अमरोहा ब्लाक के गांव गजाना में बिजली चोरी के मामले में फंसाए गए किसान को न्याय दिलाने की मांग उठाई है। इस दौरान रामकिशोर सिंह, सतपाल, देवराज, राम सिंह, देवेंद्र सिंह, वीर सिंह, सोमपाल, वीरभान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...