बुलंदशहर, जनवरी 8 -- भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तहसील अध्यक्ष प्रवीण दुबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर एसडीएम प्रियंका गोयल को ज्ञापन देते हुए बताया कि खसरा खतौनी में सुधार किया जाए, रजवाहे व नहर की सफाई के बाद निकाली गई मिट्टी को हटाकर रास्ते को चालू किया जाए, बेसहारा पशुओं द्वारा फसलों को बर्बाद किया जा रहा है, उन्हें पकड़कर गोशाला भेजा जाए, गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली रोकी जाए, लेखपाल व अन्य तहसील कर्मी किसानों के फोन नहीं उठाते हैं। अतः किसानों के फोन उठाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु आदेशित करने की मांग की। एसडीएम ने समस्या का निराकरण क...