उरई, जनवरी 21 -- उरई। खेतों में खड़ी फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में फरवरी तक पानी चलाई जा जिससे किसान अपनी फसलों को सूखने से बचाया जा सके। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन ने विकास भवन पहुंचकर जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपकर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष द्विजेंद्र सिंह निरंजन ने बताया कि किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए फरवरी माह तक नहरों में पानी उपलब्ध कराया जाए ताकि फसलें सूखने से बच सकें। साथ ही उन्होंने मांग की कि जो भी सरकारी ट्यूबवेल खराब पड़े हैं, उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त कर चालू कराया जाए तथा बिजली की व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाए, जिससे किसानों को सिंचाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा उन्होंने गांवों और सड़कों पर घूम रहे अन्ना गोवंशों को पकड़कर गौशालाओं में बंद कराने की मांग की ताकि किसानों की फसलों को नुकसान स...