हापुड़, दिसम्बर 9 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मासिक पंचायत का आयोजन किया। पंचायत की अध्यक्षता जिला सचिव मूलचंद यादव ने की, जबकि संचालन ब्लॉक अध्यक्ष मजीद चौधरी ने संभाला। पंचायत में क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं और लंबित मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि सभा में सबसे प्रमुख मुद्दा सिंभावली और बृजनाथपुर चीनी मिलों द्वारा किसानों का रुका हुआ करोड़ों रुपये का भुगतान रहा। किसानों ने कहा कि बकाया भुगतान में हो रही देरी से किसानों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। किसानों ने मांग रखी कि मिल प्रबंधन द्वारा तत्काल भुगतान के साथ ब्याज भी दिया जाए, ताकि किसान अपनी फसल और भविष्य की कृषि व्यवस्था सुचारु रूप से चला सकें। पंचायत में गन्ना विभाग लखनऊ द्वारा प्रस्तावित नई सट्टा ...