कन्नौज, नवम्बर 26 -- कन्नौज। किसानों की बढ़ती समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। मांग उठाई कि किसानों की जमीनों पर हो रहे कब्जों को तुरंत रोका जाए। इसके साथ ही स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही लूट, बाजारों में बिक रहे नकली कीटनाशकों पर रोक, अन्ना पशुओं की समस्या और खाद की किल्लत जैसे मुद्दों पर भी किसानों ने कड़ा विरोध जताया। स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। बाद में किसान नेताओं ने अतिरिक्त एसडीएम अविनाश गौतम को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ठाकुर महेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान कलक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भू-माफिया किसानों की जमीनों ...