बागपत, अक्टूबर 14 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील कार्यालय पर धरना देकर किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की। एसडीएम निकेत वर्मा ने किसानों से वार्ता कर उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने और समाधान कराने का आश्वासन दिया। भाकियू कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में तहसील पहुंचे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। किसानों ने 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने, राशन कार्डों में हो रही धांधली रोकने, अलीपुर बांध की मरम्मत कराने, ट्रानिका सिटी से काठा तक हाइवे पर काली सड़क बनवाने, तथा घर-घर जल योजना के तहत गांवों में बनी पानी की टंकियों से सप्लाई शुरू कराने की मांग की। किसानों ने यह भी कहा कि जो किसान अपने घरेलू कार्यों के लिए निजी साधनों से मिट्टी या बालू लाते हैं, उनके खिलाफ प्रशासन कोई...